नैनीताल ब्रेकिंग: अस्पताल ले जाते हुए महिला की हुई मौत बाद में कोविड टेस्ट में निकली पॉजिटिव एक हफ्ते से था बुखार

नैनीताल जिला अस्पताल बीडी पांडे में 3 अक्टूबर को अवागढ़ क्षेत्र की एक महिला की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गयी बाद में पता चला कि महिला कोरोना पॉजिटिव भी थी।बीडी पांडे अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ दुग्ताल ने बताया कि आज सुबह अवागढ़ निवासी तकरीबन 58 वर्षीय एक महिला को बुखार की शिकायत पर अस्पताल लाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। डॉ दुग्ताल ने बताया कि उनकी मौत संभवतः हार्ट अटैक से हुई है। मौत के बाद उनका कोविड टेस्ट किया गया जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई। महिला के अंतिम संस्कार की ज़िम्मेदारी जिला प्रशासन द्वारा ली गयी और नैनीताल के समीप पाइन्स में महिला का अंतिम संस्कार करवाया गया।महिला पिछले एक हफ्ते से बुखार में थी,महिला के एक पुत्र एवं एक पुत्री हैं,महिला के पति एसबीआई की मल्लीताल शाखा से पांच-छह साल पहले ही रिटायर्ड हुए थे।

अनलॉक की प्रक्रिया जब से शुरू हुई है तब से लोगो मे कोरोना को लेकर डर बिल्कुल खत्म होता दिखाई दे रहा है हल्के बुखार और खांसी जुखाम में ज़्यादातर लोग अब घर पर ही इलाज करने लगे हैं जांच के नाम पर लोगो को अब डर सताने लगा है इसके पीछे बड़ी वजह अस्पतालो कि बदहाली भी है ,आज नैनीताल में हुई महिला की मौत भी इसी तरह की एक लापरवाही को दर्शाती है।