नैनीताल: जिला प्रशासन ने पर्यटकों से होटल व्यवसायियों को अनलॉक 5 के दिशा निर्दशों का अनुपालन करवाने के दिये निर्देश

एसडीएम विनोद कुमार ने आज होटल व्यवसायियों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा जारी अनलॉक 5 की गाइड लाइन में दिए गए दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए सभी होटल व्यवसायियों को होटलों में आने वाले पर्यटकों से जरुरी दिशा निर्देश का पालन कराने को कहा है। एसडीएम विनोद कुमार ने बताया जिला प्रशासन द्वारा होटल एक कोऑडिनेशन कमेटी का भी गठन किया गया है जिसमे पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को सम्मलित किया गया है ताकि समस्याओं का समाधन किया जा सके। वही होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह ने सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन का सराहनीय बताते हुए कहा होटलो में आने वाले पर्यटकों से सरकार द्वारा जारी गाइड लाईनों का पालन कराया जाएगा,लेकिन होटल व्यवसायियो ने ये भी कहा कि आगे से बिना लिखित आदेश के पर्यटकों के वाहनों को न रोका जाए।