तीन दिन से प्यासे,तीन गांव

"जल ही जीवन है" लेकिन पिछले तीन दिनों से स्याल्दे ब्लॉक के चचरोटी,खटलगांव व सटेड ग्रामसभा वासियों के जीवन पर जल संकट छाया हुआ है, दरअसल रूचियाखाल से चचरोटी की तरफ आने वाली सप्लाई पाईप लाइन चचरोटी के पास क्षतिग्रस्त हो गयी है| जिसकी मरम्मत करने में जल संस्थान पिछले तीन दिनों से जुटा हुआ है,लेकिन अभी तक उन्हें इस कार्य में कोई सफलता नहीं मिल पाई है, जिससे पानी सप्लाई बाधित हुई है,और तीन गांव के लोगों में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है| गर्मियों में प्राकृतिक स्रोत सूख जाने के कारण पानी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है,और लोग पूरी तरह से सप्लाई के पानी पर ही निर्भर हैं| गर्मियों का सीजन शुरू होते ही पानी की खपत अधिक होने और सप्लाई कम होने तथा पिछले तीन दिनों से सप्लाई पूरी तरह बाधित होने से तीन गांवों में जलसंकट गहराता ही जा रहा है|हालांकि सोमवार से ही जल संस्थान के कर्मचारी इस पाइप लाइन की मरम्मत में जुटे हुए हैं,लेकिन मंगलवार की सुबह पानी सप्लाई होते ही यह पाईप एक बार फिर फट गया और घंटों तक पानी की सड़क पर बर्बादी होती रही|पाइप फटने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार पाइप लाइन इसी जगह पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है,लेकिन पेयजल विभाग कोई स्थाई समाधान निकालने के बजाय जुगाड़ पर जुगाड़ करता रहा है, विभाग की इस जुगाड़बाजी का खामियाजा अब आमलोगों को उठाना पड़ रहा है,जो पिछले तीन दिनों से पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं|