टीवी इंडस्ट्री की पसंदीदा एक्टर बन चुकी हैं हिना खान

टीवी इंडस्ट्री में वैसे तो कई सारे पसन्दीदा एक्टर्स है।लेकिन हिना खान भी टीवी इंडस्ट्री की पसंदीदा एक्टर बन गई हैं।टीवी सीरियल में अपने लुक्स अपनी एक्टिंग अपनी अदाओं से जलवा बिखेरने वाली हिना खान अब कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में अपने डेब्यू से लोगों को अचंभित कर दिया है। इनका लुक स्टाइल किसी बॉलीवुड की फेमस एक्टर से कम नही था।

हिना के कान्स की लुक्स की फोटोज सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रही हैं।इनकी लुक्स पर इनके फैन्स काफी अच्छे कॉमेंट्स कर रहें हैं। हिना ने अपने इस खूबसूरत कान्स लुक से लोगों के दिलो  पर राज कर लिया है। इस कान्स में हिना ग्रे कलर के डीप गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। जिस पर शानदार  एम्ब्रॉयडरी की हुई थी।अगर इनके लुक की बात की जाए तो इन्होंने गाउन के साथ लाइट मेकअप किया था,जिस पर वह बहुत सुंदर लग रही थीं।और साथ ही लाइट पिच कलर की लपिस्टिक लगाई थी जो उन खूब जच रही थी। हिना ने बालो में मेस्सी बन बनाया था और आगे लट निकली हुई थी।और छोटे इयररिंग्स पहने थी । जिस पर एकदम परफेक्ट लग रही थी।अपने इस खूबसूरत लुक से हिना खान सभी के दिलो पर छा गयी हैं।