पुष्पाराज: 'पुष्पा 2' के ट्रेलर का धमाल! 24 घंटे से पहले मिले सबसे तेज 100M व्यूज, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में रचा इतिहास

Pushparaj: Trailer of 'Pushpa 2' is a blast! Fastest 100M views received before 24 hours, history created in Indian film industry

नई दिल्ली। पुष्पा-2' का ट्रेलर 17 नवंबर को रिलीज हो गया। 24 घंटे से पहले इस ट्रेलर ने व्यूज के मामले में इतिहास रच दिया है। ट्रेलर ने लॉन्च होने के 24 घंटे के भीतर ही 100 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं। इसी के साथ यह भारतीय सिनेमा का सबसे तेज 100 मिलियन व्यूज क्रॉस करने वाला ट्रेलर बन गया है। लोगों ने अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के ट्रेलर को काफी पसंद किया है। तेलुगु और हिंदी में ट्रेलर के 40 मिलियन से ज्यादा व्यूज वहीं तमिल में 4 मिलियन से ज्यादा और मलयालम में 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज ट्रेलर को मिल चुके हैं। वहीं बंगाली में इसके व्यूज 500 हजार से ज्यादा हो चुके हैं। पुष्पा 2 के ट्रेलर को रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और पहले ही इसने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। 24 घंटे के अंदर इतने व्यूज पाने वाले पुष्पा 2 के ट्रेलर ने आरआरआर, सालार, पुष्पा द राइज, केजीएफ चैप्टर 2 जैसी फिल्मों के ट्रेलर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। मेकर्स ने 100 मिलियन + व्यूज की खुश जाहिर करते हुए एक पोस्टर शेयर किया जिसके साथ कैप्शन लिखा, 'पुष्पा झुकेगा नहीं और रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बनाना रुकेगा नहीं। रिकॉर्ड ब्रेकिंग पुष्पा 2 ट्रेलर भारतीय सिनेमा का सबसे तेज 100मिलियन + व्यूज पाने वाला ट्रेलर बन गया है। अब तक सालार और केजीएफ चैप्टर 2 ने 24 घंटे में 100+ मिलियन व्यूज क्रॉस किए हैं। पुष्पा 2 का ट्रेलर पटना के गांधी मैदान में 17 नवंबर को लॉन्च किया गया। मेकर्स 'पुष्पा 2' के लिए बड़े लेवल की तैयारी कर रहे हैं।