फिल्मी तड़काः सुष्मिता सेन का एक्स बॉयफ्रेंड से हुआ पैचअप! दिवाली पार्टी में एक-दूजे का हाथ थामे नजर आए, वीडियों में देखें नजदीकियां

Filmy Tadka: Sushmita Sen's patch up with her ex-boyfriend! They were seen holding each other's hands in the Diwali party, see the closeness in the video

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी लव लाइफ को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में हैं। उनकी लाइफ में जिस शख्स को लेकर चर्चा हो रही है वो कोई और नहीं उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ही हैं। पिछले कुछ दिनों से दोनों को साथ में देखा जा रहा है। फिल्म निर्माता विशाल गुरनानी की दिवाली की पार्टी में दोनों एक साथ पहुंचे थे। इस दौरान सुष्मिता, रोहमन का हाथ थामे नजर आईं।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
https://www.instagram.com/reel/CzWwzMUSQSY/?utm_source=ig_web_copy_link

इतना ही नहीं पैपराजी को पोज देते वक्त भी सुष्मिता और रोहमन की नजदीकियां साफ देखने को मिली। सुष्मिता और रोहमन कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन साल 2021 में दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ ब्रेकअप का ऐलान किया था। इसके बाद भी कई मौकों पर इन्हें एक साथ देखा जाता था, लेकिन अब जिस तरह दोनों हाथ थामे नजर आए, इससे ये तो साफ हो गया है कि इनके बीच पैचअप हो चुका है।

सुष्मिता और रोहमन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं और एक दूसरे का हाथ पकड़े पैपराजी को खूबसूरत पोज दे रहे हैं। सुष्मिता ने ब्लैक नेट की साड़ी पहनी है और इसके साथ हल्की ज्वेलरी पहनी है। वहीं रोमन सफेद कुर्ते पजामे के साथ हरे रंग का ब्लेजर पहने दिख रहे हैं।