Awaaz24x7-government

रुद्रपुर में फिर सामने आई कांग्रेस की अंतर्कलह! बैठक के दौरान नगरध्यक्ष और पार्षद के बीच कहासुनी, गरमाया सियासी माहौल

Congress infighting has once again surfaced in Rudrapur! A heated argument erupted between the mayor and a councilor during a meeting, heating up the political atmosphere.

रुद्रपुर। रुद्रपुर में कांग्रेस की बैठक में उस समय हंगामा मच गया, जब एक पार्षद और महानगर अध्यक्ष के बीच बहसबाजी हो गई। दरअसल, आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की रैली को सफल बनाने के लिए आज मंगलवार को रुद्रपुर में कांग्रेसियों की बैठक हुई। बैठक में कई कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे। इस दौरान रुद्रपुर के सिटी क्लब बैठक का आयोजन किया गया था। लेकिन इस बैठक में कांग्रेस की अंतर कलह खुलकर देखने को मिली। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ममता रानी और पार्षद परवेज कुरेशी के बीच आपस में कहासुनी हो गई। मंच से ही दोनों में कहासुनी हुई, जिसके बाद किच्छा विधायक ने माइक पकड़कर दोनों को समझाकर शांत कराया। इस दौरान विधायक तिलकराज बेहड़ ने सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचने की अपील की और कार्यक्रम को सफल बनाने का आहवान किया। इधर बैठक के दौरान कांग्रेसियों में हुई कहासुनी को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है।