Awaaz24x7-government

IMA की पासिंग आउट परेडः थल सेनाध्यक्ष ने ली सलामी! दिखी गौरव, परंपरा और अनुशासन की झलक, देश को मिले जांबाज सैन्य अफसर

IMA Passing Out Parade: The Chief of Army Staff took the salute! A glimpse of pride, tradition, and discipline was on display; the country received brave military officers.

देहरादून। राजधानी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में आज शनिवार, 13 दिसंबर को 157वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। समारोह में गौरव, परंपरा और सैन्य अनुशासन की झलक देखने को मिली। इस दौरान अधिकारी कैडेट्स को भारतीय सेना में कमीशन प्रदान किया गया। इससे पहले थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने परेड की समीक्षा की और सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले कैडेट्स को बधाई दी। उन्होंने नव-नियुक्त अधिकारियों से भारतीय सेना की परंपराओं का पालन करते हुए निष्ठा और समर्पण के साथ राष्ट्र सेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सेना में कमीशन मिलना जिम्मेदारी भरे जीवन की शुरुआत है। कैडेट्स को संबोधित करते हुए थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि सैन्य सेवा केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि ऐसा दायित्व है जो सर्वोच्च त्याग की मांग करता है। उन्होंने कहा कि अकादमी से पास आउट होने के बाद भले ही हर कदम पर कोई मार्गदर्शक साथ न हो, लेकिन तब आपके कंधों पर कहीं बड़ी जिम्मेदारी होगी। आज पासिंग आउट परेड के दौरान 157वें रेगुलर कोर्स, 46वें टेक्निकल एंट्री स्कीम, 140वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स, 55वें स्पेशल कमीशंड ऑफिसर्स कोर्स और टेरिटोरियल आर्मी ऑनलाइन एंट्रेंस एग्ज़ाम 2023 कोर्स के कुल 525 अधिकारी कैडेट्स को कमीशन प्रदान किया गया। इसके साथ ही 14 मित्र देशों के 34 विदेशी अधिकारी कैडेट्स भी पास आउट हुए। परेड का समापन पारंपरिक अंतिम पग के साथ हुआ।