खटीमा बवालः युवक की हत्या के बाद भड़का आक्रोश! दुकान में लगाई आग, धारा 163 लागू! शहर में भारी फोर्स तैनात
खटीमा। ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा में युवक की हत्या के बाद आज शनिवार को खासा बवाल हो गया। इस दौरान हिंदू संगठनों ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया और एक दुकान में आग लगा दी। इस दौरान भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में धारा 163 लगा दी है और शहर में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। धारा 163 लागू होने के बाद शहर में चार से ज्यादा लोगों को एक साथ खड़े होने की अनुमति नहीं है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। शहर में पीएसी के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं। इधर दुकान में लगी आग को फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझा दिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात पद्धति विद्यालय के पीछे निवास करने वाले 24 वर्षीय तुषार शर्मा, पकड़िया निवासी सलमान और वाल्मीकि बस्ती निवासी अभय बस अड्डे के समीप स्थित एक चाय की दुकान पर खड़े थे। इसी दौरान गोटिया इस्लामनगर से आए कुछ युवकों के समूह से उनकी कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट और फिर चाकूबाजी में बदल गई। विवाद बढ़ने पर हमलावरों ने तीनों पर ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार कर दिए। हमले में तुषार गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही ढेर हो गया। सलमान व अभय को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तुषार को मृत घोषित कर दिया।