Awaaz24x7-government

Big Breaking: बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामला में 16 दिसंबर को होने वाली सुनवाई फिर टली! अगली संभावित तारीख लिंक में पढ़ें

Big Breaking: The hearing in the Banbhulpura railway land encroachment case, scheduled for December 16th, has been postponed again! Read the next possible date in the link.

हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे भूमि अतिक्रमण से जुड़े मामले में तय सुनवाई की तारीख में बदलाव किया गया है। इस मामले की सुनवाई पहले 16 दिसंबर को होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते अब इसे स्थगित कर दिया गया है।

जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रकरण को अब 3 फरवरी 2026 को अस्थायी रूप से सूचीबद्ध (Tentatively Listed) किया गया है। नोटिफिकेशन में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि “Tentatively case may be listed on 3 February 2026”, यानी यह तारीख फिलहाल अंतिम नहीं है और परिस्थितियों के अनुसार इसमें बदलाव भी संभव है।

गौरतलब है कि बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे भूमि पर अतिक्रमण का मामला लंबे समय से चर्चा में है और इस पर स्थानीय स्तर से लेकर प्रशासनिक व कानूनी स्तर तक नजर बनी हुई है। सुनवाई टलने के बाद अब सभी पक्षों की निगाहें 3 फरवरी 2026 पर टिकी हैं, जब इस मामले पर आगे की प्रक्रिया होने की संभावना जताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि इस मामले में अब शीतकालीन अवकाश के बाद सुनवाई होगी।