तुम्हारी इतनी हिम्मत... कल को मेरे घर...! जब सुप्रीम कोर्ट में वकील पर भड़के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, बोले- अभी मैं सीजेआई हूं... दोबारा...

You have so much courage...tomorrow at my house...! When Chief Justice DY Chandrachud got angry at the lawyer in the Supreme Court, said - Now I am CJI... again...

नई दिल्ली। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का गुस्सा एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक वकील को जमकर फटकार लगाई है। खबरों के मुताबिक अदालत में वकील को उस समय चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की नाराजगी का सामना करना पड़ा जब उसने बताया कि उसने कोर्ट के आदेश की जानकारी कोर्ट मास्टर से ली है। चीफ जस्टिस ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि वकीलों को कोर्ट की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। चीफ जस्टिस यहां तक कहा कि थोड़े समय के लिए ही सही, लेकिन अभी कोर्ट के चीफ जस्टिस वही हैं। ऐसे में यह हरकतें दोबारा नहीं होनी चाहिए। बता दें कि 10 नवंबर को सीजेआई चंद्रचूड़ का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, वे रिटायर हो रहे हैं।

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब चीफ जस्टिस वकीलों को अदालत में मर्यादा बनाए रखने को लेकर बोल चुके हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर उन्होंने वकीलों को नियमों का पालन न करने और अमर्यादित आचरण के लिए फटकार लगाई है। इसी हफ्ते की शुरुआत में भी एक वाकया सामने आया था जब चीफ जस्टिस ने एक वकील को 'या या' (Yeah-Yeah) कहने के लिए टोका था। उन्होंने कहा था, 'यह कोई कॉफी शॉप नहीं है! ये 'यस यस' क्या है? मुझे 'यस यस' से बहुत एलर्जी है। ऐसा बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।' इससे पहले इसी साल चुनावी बॉन्ड से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई के दौरान भी चीफ जस्टिस ने एक वकील को जोर से बोलने पर फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा था, 'मुझ पर चिल्लाओ मत। यह कोई हाइड पार्क कॉर्नर की मीटिंग नहीं है, आप कोर्ट में हैं। अगर आपको कोई आवेदन देना है तो ईमेल पर भेजें। यहां का यही नियम है।'