Awaaz24x7-government

सभी को नमस्कार! शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से भेजा पहला संदेश, बोले- मैं एक बच्चे की तरह...

Hello everyone! Shubhanshu Shukla sent the first message from space, said- I am like a child...

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से पहला संदेश भेजा है। उन्होंने कहा कि ‘आप सभी को अंतरिक्ष से नमस्कार। मैं यहां बिल्कुल एक बच्चे की तरह चीजें सीख रहा हूं।’ यह संदेश उन्होंने स्पेस-एक्स के ड्रैगन यान से भेजा है। बता दें कि Axiom-4 मिशन के साथ वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की ओर बढ़ रहे हैं। खबरों के मुताबिक आज शाम करीब साढ़े चार बजे उनका स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन पर डॉक करेगा। डॉकिंग से पहले ही शुभांशु शुक्ला ने अपने ड्रैगन कैप्सूल में बैठे-बैठे नासा के वैज्ञानिकों से लाइव बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें अंतरिक्ष से धरती का नजारा कैसे दिखा। Axiom-4 मिशन का संचालन कर रहे भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में अपनी यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अंतरिक्ष से नमस्कार! मैं अपने साथी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ यहां आकर रोमांचित हूं। एक खिलौना हंस को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में हंस को ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। शुभांशु शुक्ला ने कहा कि वाह, यह कैसा सफर है। जब मैं लॉन्च पैड पर कैप्सूल में बैठा था, तो मेरे दिमाग में बस यही विचार था, चलो बस चलते हैं। इस यात्रा में बहुत लोगों का योगदान है। अंतरिक्ष से हमने जो नजारा देखा है उसे हम कभी नहीं भूल सकते हैं। इस यात्रा के दौरान हमें काफी कुछ सीखने को मिला है। हमें बस इंतजार है स्पेश स्टेशन पहुंचने का। हम सब काफी एक्साइटेड हैं। शुभांशु शुक्ला ने हिंदी में भी अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि मैं बहुत ज्यादा गर्वान्वित महसूस कर रहा हूं। मेरे कंधे पर लगा तिरंगा बता रहा है कि मैं अकेला नहीं हूं, आप सब मेरे साथ हैं। यह इस बात को दर्शाता है कि भारत का स्पेस में दखल बढ़ रहा है। मैं चाहता हूं कि आप लोग मेरे माध्यम से ही इस जर्नी का आनंद लें। उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों के लिए यहां से धरती कैसी दिखती है, इसका वीडियो और फोटो ले रहा हूं। मैं जब वापस आऊंगा तो आपसे ये सबकुछ साझा करूंगा।