हरियाणा के नूंह में जानलेवा बारिश: तीन मकान गिरे,13 साल की मासूम की मौत, एक ही परिवार के 6 लोग घायल

हरियाणा में मानसून की दस्तक होते ही प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई। बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलजमाव देखने को मिल रहा है। कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। इस बीच नूंह में रविवार रात हुई तेज बारिश के कारण तीन मकान टूटकर गिर गए। मकान में दबने से एक 13 साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं एक ही परिवार के 6 लोग घायल हैं। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
दरअसल ये पूरी घटना नूंह उपमंडल के गांव गोलपुरी की है। यहां रविवार रात जमकर बारिश हुई। तेज बारिश के कारण तीन मकान गिर गए. मकान में दबने से एक 13 साल की लड़की अनीसा की मौत हो गई, जबकि परिवार के 6 सदस्य घायल हो गए। इन घायलों को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया। इनमें तीन की हालत नाज़ुक बनी हुई है, जिनको पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया है। बाकी घायलों का इलाज नल्हड़ मेडिकल अस्पताल नूंह में चल रहा है। वहीं मृत बच्ची के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
इस बारे में पीड़ित परिवार की लड़की अफसाना ने कहा कि वे रात को सोए हुए थे। अचानक मकान भरभराकर गिर पड़ा. एक बच्ची की मौत हो गई है. 6 लोग घायल हैं. घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में हैं। वहीं,ग्रामीणों का कहना है कि अब्दुल हई अपने परिवार के साथ रविवार रात को सोया हुआ था। अचानक एक लाइन में बने तीन मकान गिर गए और पूरा परिवार दब गया.मकान गिरने की आवाज और परिवार की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे सदस्यों को बाहर निकाला। इनमें अनीसा नाम की लड़की की मौत हो चुकी थी। वहीं, अब्दुल हई, अमीना, तारीफ, जानिस्ता, रेहान, अबरार, साहिल घायल हो गया है। सभी का इलाज जारी है। इस घटना की जानकारी के बाद क्षेत्र के विधायक मौके पर पहुंचे। पूरे मामले में विधायक आफताब अहमद ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि सरकार को पीड़ित परिवार की तत्काल आर्थिक मदद करनी चाहिए। घटना में न केवल एक बच्ची की जान गई है बल्कि परिवार के कई लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। बता दें कि इस घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। हादसे में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, मृत बच्ची के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।