जब सीएम धामी हुए गुस्सा! मंच से फेंकी पर्ची, आयोजकों को दी सख्त हिदायत! जानें क्या है मामला?

 When CM Dhami became angry! He threw a slip of paper from the stage and issued strict instructions to the organizers! What is the matter?

नैनीताल। गुरूवार को नैनीताल के भुजियाघाट पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उस समय खासे नाराज हो गए, जब भाषण के दौरान उन्होंने पर्ची पर पदाधिकारियों के नाम गलत लिखे देखे। दरअसल, कार्यक्रम शुरू होने से पहले आयोजकों द्वारा सीएम धामी को एक पर्ची दी गई, जिसमें मंच पर मौजूद अतिथियों के नाम लिखे थे। जैसे ही सीएम धामी ने भाषण शुरू किया और नाम पढ़ने लगे, उन्हें तुरंत गलती का अहसास हुआ। पर्ची में जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट की जगह प्रदीप बिष्ट लिखा था। सीएम धामी ने पहले तो प्रदीप बिष्ट ही पढ़ा, लेकिन तभी उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने पर्ची पर लिखे गलत नाम पर अपनी नाराजगी जताई। सीएम ने पर्ची को देखा, फिर कहा कि अगर मैं ध्यान नहीं देता तो मंच से गलत नाम ही पढ़ देता, जो ठीक नहीं होता। इसके बाद उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि इसमें पढ़ना भी क्या है यार, इसे फेंक ही देते हैं और पर्ची को सबके सामने मंच से फेंक दिया। सीएम की इस बात पर कार्यक्रम में मौजूद लोग ठहाके लगाकर हंस पड़े और तालियां बजाने लगे। माहौल में हल्कापन लौट आया। इसके बाद सीएम धामी ने बिना किसी पर्ची के ही मंच पर मौजूद सभी लोगों के नाम एक-एक कर खुद पढ़े। सीएम धामी ने कहा कि अच्छा हुआ पर्ची फेंक दी। इससे मुझे खुद सबके नाम लेने का मौका मिला। इस मौके पर सीएम धामी ने आयोजकों को यह भी हिदायत दी कि ऐसे आयोजनों में लापरवाही नहीं होनी चाहिए और हर व्यक्ति का नाम सही और सम्मानपूर्वक लिया जाना चाहिए। इधर इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।