ये कैसा अंधविश्वासः स्कूल की तरक्की के लिए कर दी मासूम की हत्या! देने जा रहे थे बच्चे की बलि, प्लान फेल हुआ तो गला दबाकर ले ली जान

What kind of superstition is this: An innocent child was murdered for the progress of the school! They were going to sacrifice their child, but when the plan failed, they strangled themselves to deat

हाथरस। यूपी के हाथरस से एक हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक स्कूल की तरक्की के लिए कक्षा 2 के छात्र की हत्या कर दी गई। सनसनीखेज खुलासे से हर कोई सहमा हुआ है। बता दें कि बीते सप्ताह एक विद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र की हत्या कर दी गई थी। खबरों के मुताबिक बच्चे के परिवार के लोग जब स्कूल पहुंचे तो स्कूल संचालक छात्र का शव अपनी गाड़ी में लेकर भाग गया। जिसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच कर रही थी। मामले में पुलिस ने स्कूल संचालक सहित 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वहीं इसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक स्कूल की तरक्की के लिए कक्षा 2 में पढ़ने वाले बच्चे की बलि देने का प्लान था, लेकिन प्लान फेल होने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। खबरों के अनुसार कक्षा 2 के बच्चे की बलि स्कूल के बाहर ट्यूबवेल पर देनी थी। लेकिन बच्चे को जब स्कूल के कमरे से लेकर निकले तो बच्चा जग गया था। इसलिए आपा धापी में 3 लोगों ने बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दी थी। 

बताया जाता है कि 6 सितंबर को राज नाम के बच्चे की बलि देने का प्लान था, लेकिन यह प्लान फेल हो गया था। वहीं पुलिस ने जब आरोपियों को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। जिसके मुताबिक आरोपियों ने 6 सितंबर को राज नाम के लड़के की हत्या की प्लानिंग की थी। आरोपी जब बच्चे को लेकर जा रहे थे, तभी बच्चे ने शोर मचा दिया था। जिसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। जांच में स्कूल के पीछे लगाए गए नलकूप से तंत्र-मंत्र का सामान मिला था, जिससे पुष्टि हुई थी कि स्कूल में तंत्र-मंत्र की प्रैक्टिस होती थी। हत्या का मकसद बलि देने से स्कूल की समृद्धि को लेकर था। स्कूल संचालक ने विद्यालय की तरक्की के लिए कर्ज भी लिया हुआ था। संचालक को लगता था कि बलि देने से स्कूल तरक्की करेगा।