Awaaz24x7-government

ये कैसी लापरवाहीः क्लास में सो रहा था बच्चा! ताला लगाकर चल दिए गुरूजी, बुलानी पड़ी पुलिस

What kind of negligence is this? A child was sleeping in the classroom! The teacher locked the classroom and left, forcing the police to be called.

रुड़की। हरिद्वार जिले के रुड़की में शिक्षकों और स्कूल स्टाफ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां पर स्कूल की छुट्टी होने के बाद शिक्षक स्कूल पर ताला लगाकर चले गए। थोड़ी देर बाद स्कूल के अंदर से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। बच्चे की आवाज सुनकर आसपास के व्यापारी स्कूल के गेट पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से स्कूल का ताला तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला। इस दौरान बच्चा काफी डरा और सहमा हुआ था। जानकारी के मुताबिक रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब मोहल्ले में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 12 है। 27 अक्तूबर सोमवार के दिन इस स्कूल में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। दरअसल स्कूल की छुट्टी के समय स्कूल के क्लास रूम में एक बच्चा सो गया था। टीचर की नजर उस पर नहीं पड़ी। छुट्टी हुई तो शिक्षक स्कूल पर ताला लगाकर घर चले गए। इस दौरान क्लास में सोया हुआ छात्र कमरे में बंद हो गया। बताया गया है कि करीब दो घंटे तक बच्चा स्कूल के क्लास रूम में सोता रहा। जब बच्चे की नींद खुली तो उसने खुद को स्कूल की कक्षा में बंद पाया। इसके बाद उसने रोना शुरू कर दिया। बच्चे के रोने की आवाज जब बंद नहीं हुई तो, आसपास के व्यापारी स्कूल के गेट पर पहुंचे। तब पता चला कि स्कूल के अंदर से बच्चे के रोने की आवाज आ रही है। इसके बाद व्यापारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से स्कूल के क्लास रूम के गेट में लगे ताले को तुड़वाया और बच्चे को बाहर निकाला। इसके बाद बच्चे को पुलिस ने सकुशल उसके घर पहुंचाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि छात्र कमरे में सो गया था। इसलिए वह स्कूल के अंदर बंद हो गया। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन की ये लापरवाही बच्चे की जान पर भी भारी पड़ सकती थी। वहीं अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या शिक्षा विभाग इन लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई करता है या नहीं।