उत्तराखण्ड में फिर बदला मौसम का मिजाज! चमोली में एवलांच का अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम?

Weather changes again in Uttarakhand! Avalanche alert in Chamoli, know where the weather will be like?

देहरादून। उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है। ऊंची चोटियों पर जहां बर्फबारी का दौर जारी है, वहीं मैदानी निचले इलाकों में बारिश की संभावना बनती दिख रही है। उत्तरकाशी के गंगोत्री-यमुनोत्री हर्षिल में बर्फबारी के साथ तेज बर्फीली हवाएं चल रही हैं। उधर चमोली कर्णप्रयाग में भी मौसम बदला है। सोमवार देर रात यहां बारिश हुई, वहीं आज मंगलवार सुबह से काले बादल छाए हुए हैं। दूसरी तरफ मसूरी शहर में कल देर रात से हो रही बारिश अब थम गयी है। बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में भी खासी गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में तेज गर्जन का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात करें तो पांच मार्च से प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने रहेगा। चटक धूप खिलने से तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा। 
इस बीच उत्तराखंड के साथ चार राज्यों में एवलॉन्च की चेतावनी जारी की गई है। इसमें जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीजीआरई) चंडीगढ़ की ओर यह अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट में बताया गया है कि चमोली जिले में 2500 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन हो सकता है। अलर्ट में हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं। चमोली के अलावा डीजीआरई चंडीगढ़ ने रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी एवलॉन्च का अलर्ट जारी किया है। एवलॉन्च की चेतावनी को देखते हुए शासन और प्रशासन ने अपने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।