वक्फ संशोधन बिलः 12 घंटे की चर्चा और राज्यसभा में पास हुआ बिल! अब राष्ट्रपति की सहमति के बाद कानून बनेगा, जानें सुबह 4 बजे तक क्यों चली संसद?

Wakf Amendment Bill: 12 hours of discussion and the bill passed in Rajya Sabha! Now the law will be made after the President's assent, know why the Parliament ran till 4 am?

नई दिल्ली। लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन बिल पास हो गया है। वक्फ संशोधन बिल गुरुवार देर रात को 12 घंटे से ज्यादा लंबी की चर्चा के बाद राज्यसभा से भी पास हो गया। बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट पड़े। इससे पहले बुधवार को लोकसभा में यह बिल 12 घंटे की चर्चा के बाद पास हुआ था। अब यह बिल राष्ट्रपति के पास जाएगा। उनकी स्वीकृति मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ संशोधन बिल के पास होने को एक बड़ा सुधार बताया। उन्होंने शुक्रवार सुबह ‘एक्स’ पर लिखा कि यह कानून ट्रांसपेरेंसी बढ़ाएगा और गरीब-पसमांदा मुस्लिमों के अधिकारों की रक्षा करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि वक्फ संपत्तियों में सालों से गड़बड़ी हो रही थी, जिससे खासतौर पर मुस्लिम महिलाओं और गरीबों को नुकसान हुआ। यह नया कानून इस समस्या को दूर करेगा।
इधर वक्फ संशोधन बिल पास होने के बावजूद संसद सुबह करीब चार बजे तक चली। गृहमंत्री अमित शाह सांसदों को मणिपुर को लेकर जवाब दे रहे थे। वक्फ बिल पारित होने के बाद मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की पुष्टि करने वाले सांविधिक संकल्प को शुक्रवार को पारित किया गया। मणिपुर 13 फरवरी को राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था। सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के तहत दो महीने के अंदर राष्ट्रपति शासन की पुष्टि के लिए एक सांविधिक संकल्प केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में चर्चा के लिए पेश किया जाएगा। गृहमंत्री ने इसे वक्फ बिल पारित होने के बाद पेश किया और यह राज्यसभा में ध्वनिमत से पास हो गया।