Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती के उपलक्ष्य में संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर में विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित

Various programmes were organised at Sant Narayan Swami Government Post Graduate College, Narayan Nagar on the occasion of Silver Jubilee of Uttarakhand State Foundation Day.

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायण नगर में 6 नवम्बर से 9 नवम्बर तक विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों का भव्य आयोजन उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस अवधि में निबंध लेखन, स्वरचित कविता पाठ, भाषण, वाद-विवाद, एकल गायन, एकल नृत्य, सामूहिक गायन, सामूहिक नृत्य, एपेन प्रतियोगिता एवं चार्ट प्रतियोगिता सहित अनेक प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं।

 

सभी प्रतियोगिताओं का कुशल संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ. दिनेश कोहली द्वारा किया गया। डॉ. सारिका वर्मा, डॉ. मनोज कुमार आर्य, डॉ. शुभम सिंह, डॉ. रविन्द्र कुमार, डॉ. शिखर पाण्डे, डॉ. कुंदन प्रसाद एवं डॉ. विवेक आर्या ने  निर्णायक की भूमिका निभाई। संपूर्ण कार्यक्रमों की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रेमलता कुमारी ने की, जिनके मार्गदर्शन में यह आयोजन सफल व सार्थक सिद्ध हुआ।

9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में सभी प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता भी प्राचार्य प्रो. प्रेमलता कुमारी ने की, जबकि ग्राम प्रधान भरत सिंह कन्याल मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अंकिता पाल तथा अतिथि गण दीपक सिंह कन्याल एवं दीपचंद पांडे उपस्थित रहे।

 

छः से नौ नवम्बर तक आयोजित इस रजत जयंती उत्सव की सफलता में महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ. पंकज भट्ट, डॉ. नरेंद्र सिंह धारियल, डॉ. सुधीर कुमार तिवारी, डॉ. रश्मि टम्टा, डॉ. शिखर पाण्डे, डॉ. दिनेश कोहली, डॉ. अनुलहुदा, डॉ. विवेक आर्या, डॉ. सारिका वर्मा, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. रविन्द्र कुमार, डॉ. शुभम सिंह, डॉ. कुंदन प्रसाद, डॉ. टीका सिंह, डॉ. मनीष नेगी सहित सभी कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रजत जयंती के इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में देशभक्ति, लोक संस्कृति और एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहाँ प्रतिभागियों ने उत्तराखण्ड की गौरवशाली सांस्कृतिक परंपराओं को अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से सजीव कर दिया।