उत्तराखण्ड के लाल ने बढ़ाया मानः गरूड़ निवासी हवलदार जगदीश दुबे को मिला सेना मेडल, आतंकवादी को सटीक निशाना बनाकर किया था ढेर

Uttarakhand's son brings honor: Garud resident Havildar Jagdish Dubey receives Army Medal for accurately targeting and killing a terrorist

गरुड़। उत्तराखण्ड के एक और लाल ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। पहली बटालियन पैराशूट रेजिमेंट (स्पेशल फोर्स) में तैनात गरुड़ विकासखंड के सिल्ली गांव निवासी हवलदार जगदीश दुबे को उनके उत्कृष्ट शौर्य के लिए सेना मेडल से सम्मानित किया गया है। हवलदार जगदीश दुबे की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है और लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। जानकारी के अनुसार 24 जून 2024 को जम्मू-कश्मीर में चलाए जा रहे एक सर्च आपरेशन के दौरान हवलदार जगदीश दुबे ने साहस का परिचय देते हुए एक आतंकवादी को नजदीक से सटीक निशाना बनाकर ढेर कर दिया था। उनकी इस वीरता और सूझबूझ से सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। इस असाधारण पराक्रम के लिए सेना दिवस के अवसर पर जयपुर स्थित दक्षिण पश्चिमी कमांड में आयोजित भव्य समारोह में उन्हें आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सेना मेडल प्रदान किया। हवलदार जगदीश दुबे की इस उपलब्धि पर उनके पिता नरोत्तम दुबे, माता गंगा देवी दुबे, पत्नी पूजा दुबे, बड़े भाई राजेश दुबे, सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी जीवन चंद्र दुबे, डा. हेम चंद्र दुबे आदि ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।