Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः सड़क की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण! चमोली के ग्रामीणों ने निकाली विशाल रैली, 18 किमी पैदल चलीं महिलाएं

Uttarakhand: Villagers took to the streets demanding roads! Villagers of Chamoli took out a huge rally, women walked 18 km

चमोली। चमोली के डुमुक गांव के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर गोपीनाथ मंदिर मार्ग से जिलाधिकारी कार्यालय तक विशाल रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। रैली को अपना समर्थन देने के लिए महिलाएं भी 18 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर मुख्य मार्ग तक पहुंची। बता दें कि डुमुक गांव के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर पहले तो 111 दिन तक अपने ही गांव में धरना दिया और जब मांग पूरी नहीं हुई तो पिछले 14 दिनों से जिलाधिकारी परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे हैं।  लेकिन अभी तक कोई भी मांग पूरी नहीं हुई। अभी तक कोई कार्रवाई ना होते देख ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन का पुतला दहन किया। ग्रामीणों ने कहा कि 17 सालों से सड़क की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन आज भी वे अपनी मूलभूत आवश्यकता के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जबतक धरातल पर वह काम शुरू नहीं हो जाता, वे लोग हड़ताल जारी रखेंगे।