उपलब्धिः हल्द्वानी के कृतेश बिष्ट को मिला ईपिक अवार्ड! बढ़ाया शहर का मान, बधाईयों का लगा तांता
नैनीताल। हल्द्वानी के युवा उद्यमी और समाजसेवी कृतेश बिष्ट ने इंग्लैंड में प्रतिष्ठित ईपिक अवार्ड जीतकर शहर और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उन्हें इंक्लूजन चैंपियन के रूप में यह सम्मान समानता और समावेशन के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया।
कृतेश ने अपनी संस्था इन स्टूडेंट के माध्यम से वंचित और ग्रामीण छात्रों के लिए शिक्षा और कौशल विकास के कई प्रभावशाली प्रोजेक्ट शुरू किए हैं। उनकी पहल स्किल पोर्टऔर इक्वल ऑपर्च्युनिएज प्रोजेक्ट हजारों छात्रों को बेहतर शिक्षा और करियर के अवसर प्रदान कर रही है। अपने भाषण में कृतेश ने कहा कि यह अवार्ड मेरे साथ उन सभी लोगों का है जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया। समावेशन सिर्फ एक लक्ष्य नहीं, हमारी जिम्मेदारी है। हल्द्वानी के इस होनहार युवा की सफलता ने साबित किया कि छोटे शहरों से निकले युवा भी वैश्विक स्तर पर बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं। कृतेश ने अपनी सफलता को अपने शहर और देश को समर्पित करते हुए युवाओं को प्रेरित किया कि वे अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत और लगन से काम करें। कृतेश की इस उपलब्धि पर उनके पिता दिनेश बिष्ट, माता चंद्रिका बिष्ट, बहन गौरी बिष्ट समेत कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार ने उन्हें बधाई दी है।