Awaaz24x7-government

रुद्रपुर में बड़ी वारदातः कार का शीशा तोड़कर 8 लाख उड़ाए! दिनदहाड़े हुई घटना से दहशत में व्यापारी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Big incident in Rudrapur: 8 lakhs spent by breaking the glass of the car! Traders in panic due to incident in broad daylight, panic in police department

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि वो दिनदहाड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार को यहा एक कार का शीशा तोड़कर 8 लाख रूपये की टप्पेबाजी का मामला सामने आया है। टप्पेबाजी की सूचना मिलती है पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ सिटी निहारिका तोमर ने दलबल के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया और पुलिस टीम को सीसीटीवी कैमरा देखने के लिए लगाया है। बताया जा रहा है कि यूपी के बिलासपुर की बत्रा कालोनी निवासी विपिन त्यागी ने अपनी कार विशाल मेगा मार्ट के बाहर सड़क किनारे खड़ी की थी। इस दौरान सड़क के किनारे खड़ी कार से चालक साइड का शीशा तोड़कर 8,00000 रुपए निकाल लिए गए। इसके बाद विपिन त्यागी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस ने नाकाबंदी कर जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। दिनदहाड़े शहर में  हुई घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल है।