उत्तराखण्डः उर्मिला सनावर की बढ़ेंगी मुश्किलें! गैर जमानती वारंट जारी, हो सकती है गिरफ्तारी

Uttarakhand: Urmila Sanawar's troubles increase! Non-bailable warrant issued, possible arrest

हरिद्वार। अभिनेत्री उर्मिला सनावर और पूर्व विधायक सुरेश राठौर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस दौरान जहां कोर्ट से उर्मिला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया, वहीं देहरादून पुलिस ने आरोपी सुरेश राठौर के घर नोटिस चस्पा किया है। जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली में साल 2024 में पूर्व विधायक की बेटी ने मुकदमा दर्ज कराया था, जांच के लिए पुलिस ने उर्मिला को कई बार नोटिस दिया था। नोटिस का जवाब ना देने पर कोर्ट में अब गैर जमानत वारंट जारी किया है। पुलिस अब उर्मिला तलाश में जुटी है और दावा किया जा रहा है कि दोनों की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है। बता दें कि उर्मिला सनावर के खिलाफ दो मामले उस वायरल ऑडियो क्लिप से संबंधित हैं, जिसमें वह पूर्व विधायक सुरेश राठौर के साथ सह आरोपी हैं। जबकि 2024 में सुरेश राठौर की पुत्री ने रानीपुर थाने में उर्मिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया था। पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उनकी कथित पत्नी उर्मिला सनावर पर लगातार पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। जिस तरह से उन्होंने ऑडियो वायरल किए, उसके बाद तो दोनों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर दिए गए। हरिद्वार जिले में ऑडियो आने के बाद दो मुकदमे दर्ज किए गए। बहादराबाद पुलिस की ओर से पहले नोटिस चस्पा किए जाने के बाद शुक्रवार को देहरादून पुलिस ने भी पूर्व विधायक सुरेश राठौर के आवास पर नोटिस चस्पा कर दिया है। उन्हें थाने में पेश होने के निर्देश दिए हैं। अब देहरादून पुलिस की कार्रवाई के बाद यह माना जा रहा है कि जल्द ही आगे सख्त कार्रवाई की जा सकती है, लेकिन दोनों ही आरोपी पुलिस के नोटिस का जवाब देने की बजाय अंडरग्राउंड बताए जा रहे हैं।