उत्तराखण्डः फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज! पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार, राज्य में अब भी 31 मार्ग बंद

Uttarakhand: The weather will deteriorate again! Rain and snow are expected in the mountainous regions, with 31 roads still closed in the state.

देहरादून। उत्तराखण्ड में फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक आज सोमवार को पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। खासकर 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की अधिक संभावनाएं हैं। हालांकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले दिनों की बात करें तो 29 जनवरी तक प्रदेशभर के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है। 30 जनवरी को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि 31 जनवरी को एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है। इधर बारिश और बर्फबारी के बाद राज्य में दो बार्डर रोड, एक राज्यमार्ग, दो जिला मार्ग समेत 31 मार्ग बंद हैं। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार इसमें सबसे अधिक देहरादून जिला प्रभावित है। यहां पर एक राज्यमार्ग, दो जिला मार्ग और 17 ग्रामीण मार्ग बंद हैं। पिथौरागढ़ जिले में दो बार्डर रोड और तीन ग्रामीण मार्ग बंद हैं। टिहरी में दो और उत्तरकाशी में चार ग्रामीण मार्ग बंद हैं।