उत्तराखंड:उत्तराखंड का महिमा मंडन करने वाले कुमाऊंनी गीत यस छः उत्तराखंड हमारो हुआ लांच!डॉ गुंजन ने लिखा और राज्य गीत निर्माता हेमंत बिष्ट ने किया है कुमाऊंनी रूपांतरण!

उत्तराखंड की महिमा मंडित कर देने वाली गाथा का वर्णन करता हुआ कुमांऊनी गीत "यस छ उत्तराखंड हमारो"चांदनी इंटरप्राइजेज के द्वारा लांच किया गया।
यह गीत डॉ०गुंजन जोशी ने लिखा है औरइस गीत की गायिका भी वहीं हैं।गीत का कुमाउंनी रूपांतरण उत्तराखंड राज्य गीत के लेखक हेमन्त बिष्ट ने किया है।संगीत युवा संगीतकार नितेश बिष्ट का है।
प्रो ललित तिवारी ने बताया कि गीत के निर्देशक नवीन टोलिया हैं।अभिनय रुचिता रावत ने किया है। गीत का विडिओ निर्देशन गोविंद नेगी द्वारा किया गया है,गीत के बोल व धुन बहुत सुंदर है।
गीत में उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत, जीवनशैली, देवभूमि की गरिमा का पूर्ण वर्णन चित्रित किया गया है, यह गीत उत्तराखंड राज्य को समर्पित है। यह गीत उत्तराखंड राज्य की लोकप्रियता का सार है व इस गीत के माध्यम उत्तराखंड पर्यटन के लिए आने वाले आगंतुकों को भी आनंद मिलेगा। नितेश बिष्ट ने इस गीत को अद्भुत कर्णप्रिय संगीत से सजाया है।उत्तराखंड की लोकप्रिय गायिका वीना तिवारी ने गीत को सुनकर आशीर्वचन दिऐ और गीत की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं है,कि इस गीत को नया आयाम मिले