बिहारः तेज प्रताप यादव ने ‘वीवीआईपी’ से किया गठबंधन! सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, गरमाई सियासत

Bihar: Tej Pratap Yadav forms alliance with 'VVIP'! Will contest elections on all seats, politics heats up

पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सियासी हलचल लगातार तेज होती जा रही है। इस बीच लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने वीवीआईपी पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया है। बता दें कि वो बिहार विधानसभा चुनाव में हेलीकॉप्टर बाबा के साथ मिलकर प्रत्याशी उतारेंगे। लालू के बड़े लाल ने प्रेस कॉफ्रेंस करके इसकी सूचना दी है। मंगलवार के मौर्य होटल में दोनों पार्टी का गठबंधन हुआ है। तेज प्रताप की खबर जैसे ही पटना के राजनीतिक गलियों में आया सभी ओर एक ही चर्चा होने लगी। तेज भी सभी विधानसभा सीटों पर अपने गठबंधन के साथ मैदान में अपने प्रत्याशी उतारेंगे। बता दें कि कुछ महीने पहले अनुष्का मामले को लेकर लालू ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया था। इसके बाद तेज ने टीम तेज प्रताप के नाम से अपना एक नया दल बनाया था। लगातार हो रहे कयासों पर आज उन्होने विराम लगा दी है।