बड़ी खबरः बिहार पुलिस ने अपनाया योगी मॉडल! पटना का मोस्ट वॉन्टेड बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल

Big news: Bihar police adopted Yogi model! Patna's most wanted criminal injured in police encounter

पटना। बिहार पुलिस ने अब योगी मॉडल की तर्ज पर काम करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने डेढ़ दर्जन हत्या लूट और रंगदारी मामले के आरोपी रोशन शर्मा का हाफ एनकाउंटर किया है। ये कार्रवाई राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस के मुताबिक रोशन जहानाबाद का रहने वाला है और बिहार, बंगाल और झारखंड में इसके ऊपर तकरीबन डेढ़ दर्जन से अधिक हत्या लूट और रंगदारी का मामला दर्ज हैं। पुलिस ने रोशन को जहानाबाद से गिरफ्तार किया था। जहां रोशन ने बताया कि फुलवारी शरीफ में आर्म्स रखा हुआ है। पुलिस ने रोशन को लेकर फुलवारी शरीफ पहुंची और भारी मात्रा में आर्म्स और जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके बाद उनके द्वारा एक मिनी गन फैक्ट्री का भी चर्चा किया गया जिस जगह ले जाने के बाद रोशन गाड़ी से उतरते ही पुलिस की राइफल छीन कर भागने की कोशिश किया। इसके बाद पुलिस ने रोशन को पकड़ने की कोशिश की और जब रोशन ने पुलिस पर गोली चलाई तो जवाब कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मार दी। इससे रोशन घायल होकर गिर गया और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रोशन को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां रोशन खतरे से बाहर बताया गया है। वहीं रोशन के द्वारा बताए गए अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही उन अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पटना के बाहरी इलाके कुरकुरी गांव में बुधवार तड़के पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे एक अंतर्राज्यीय खूंखार अपराधी रोशन शर्मा के पैर में गोली लग गई। एसएसपी शर्मा ने कहा कि पूछताछ के दौरान रोशन ने कुछ जानकारी दी जिससे हमें कई हथियार बरामद हुए और फुलवारीशरीफ इलाके में एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ भी हुआ, जहां से हथियारों का कच्चा माल और अन्य आपत्तिजनक सबूत बरामद किए गए।