उत्तराखण्डः लोकसभा में उठा जंगली जानवरों का मुद्दा! गढ़वाल सांसद बलूनी ने जताई चिंता, बोले- अंधेरा होते ही पहाड़ों पर कर्फ्यू जैसे हालात

Uttarakhand: The issue of wild animals was raised in the Lok Sabha! Garhwal MP Baluni expressed concern, saying that the mountains are in a curfew-like state after dark.

देहरादून। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने आज लोकसभा में जंगली जानवरों का मुद्दा उठाया। इस दौरान सांसद बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड में वन्य जीवों के हमलों के कारण लगातार नागरिक अपनी जान गवां रहे हैं, घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों का घर से निकलना, बच्चों का स्कूल जाना, महिलाओं का जंगल जाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में इसके समाधान के लिए त्वरित और कारगर रणनीति और कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों खासतौर पर गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। कहा कि कुछ दिनों पूर्व मैंने यह विषय केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के समक्ष भी रखा था, ताकि इन बढ़ते हमलों पर तुरंत और प्रभावी कदम उठाए जा सकें। बलूनी ने लोकसभा में बताया पिछले तीन हफ्ते में चार लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया पिछले कुछ हफ्तों में मानव वन्यजीव संघर्ष के मामलों में वृद्धि हुई है। पिछले तीन हफ्ते में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में 15 लोग घायल हुये हैं। भालू के हमले भी अचानक बढ़े हैं। आमतौर पर इन दिनों में भालू के हमले नहीं होते हैं। ऐसे में लोगों ने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। अंधेरा होते ही पहाड़ों पर कर्फ्यू जैसे हालात हैं।