Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः जल्द खत्म होगा दर्शकों का इंतजार! 24 जनवरी से सिनेमाघरों में धूम मचायेगी गढ़वाली फिल्म ‘घपरोल’, जानें क्या है फिल्म में खास? जिसका हर किसी को है बेसब्री से इंतजार

Uttarakhand: The audience's wait will end soon! Garhwali film 'Ghaprol' will hit the theaters from January 24, know what is special in the film? Which everyone is eagerly waiting for

देहरादून। प्लूनेक्स प्रोडक्शंस की गढ़वाली फिल्म ‘घपरोल’ आगामी 24 जनवरी से दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में लगने जा रही है। गौरतलब है कि इस फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। दर्शकों के इंतजार करने की कई वजह हैं, उनमें से एक वजह इस फिल्म को बनाने में इस्तेमाल की गई उच्च तकनीकी है, जो आजकल बॉलीवुड में बनने वाली फिल्मों में इस्तेमाल हो रही है। बता दें कि पहली बार इन हाउस साउन्ड का डॉल बी सिस्टम उत्तराखंड की इस फिल्म में इस्तेमाल किया गया है। फिल्म के संगीत की बात की जाए तो सोशल मीडिया से मिल रहे रिस्पॉन्स से ये साफ जाहिर हो रहा है कि इस फिल्म का संगीत भी  श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है।

इससे पहले 15 जनवरी को घपरोल फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस कार्यक्रम में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में संयुक्त निदेशक डॉक्टर नितिन उपाध्याय ने शिरकत की। इस मौके पर डॉक्टर नितिन उपाध्याय ने घपरोल फिल्म को उत्तराखंड के क्षेत्रीय सिनेमा में उच्च तकनीकी गुणवत्ता वाली फिल्म बताया और कहा कि इस फिल्म की क्वालिटी से साफ जाहिर हो रहा है कि फिल्म को बनाते समय हर पहलू पर बड़ी बारीकी से ध्यान दिया गया है। 

प्लूनेक्स प्रोडक्शंस प्रस्तुत करता है ‘घपरोल’, एक मनोरंजक गढ़वाली फीचर फिल्म जो हंसी-मजाक, रोजगार के संघर्ष और गांव की घपरोल (उथल-पुथल) की कहानी को पर्दे पर जीवंत करती है। इस फिल्म में पहाड़ों की अद्भुत प्राकृतिक खूबसूरती, वहां के लोगों की सादगी और उनके जीवन की दिलचस्प कहानियों को खूबसूरती से पिरोया गया है। यह फिल्म न केवल लोगों का मनोरंजन करेगी, बल्कि दर्शकों को पहाड़ों की अनूठी संस्कृति और जीवनशैली से रूबरू भी कराएगी। इस फिल्म की शूटिंग उत्तरकाशी जिले के रैथल गांव में की गई है। फिल्म की कहानी और निर्देशन सिद्धार्थ शर्मा ने किया है, इसके अलावा मशहूर गढ़वाली सिंगर करिश्मा शाह ने इस फिल्म में अभिनेत्री का रोल अदा किया है।

इस फिल्म की खास बात ये भी है कि फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तराखंड में ही हुई है। साथ ही 90 फीसदी काम प्लूनेक्स प्रोडक्शंस ने खुद किया है साथ ही फिल्म में काम कर रहे कलाकारों से लेकर तकनीकि टीम में काम करने वाले सभी लोग उत्तराखंड से ही हैं। 

बता दें कि इस फिल्म में उत्तराखंड के कई नामचीन हस्तियों ने अभिनय किया है जो अबतक लेखन, कविता, गायन और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर चुके हैं। फिल्म के निर्माता अजय ढौंडियाल एवं रघुवीर सिंह हैं और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर शुभ सहोता हैं। साथ ही फिल्म में उत्तराखंड के मशहूर कलाकार मदन दुकलान, राकेश गौड़, कैलाश कंडवाल समेत कई और कलाकार भी इस फिल्म में नजर आएंगे। 

फिल्म ‘घपरोल’ के बारे में कुछ खास जानकारियां
फिल्म ‘घपरोल’ की खास बातों पर नजर डालें तो 120 मिनट की फीचर फिल्म गहरी परंपराओं, जीवंत संस्कृति और गढ़वाली लोगों की स्थायी भावना के बारे में सुंदर संदेश देती है। कहानी और निर्देशन सिद्धार्थ शर्मा फिल्म के विभिन्न पात्र गांव के से दूर जाने के लिए अपने विचारों, अपनी बुद्धिमत्ता और संसाधनशीलता को आश्चर्यजनक रूप से व्यक्त करते हैं। इसी के साथ फिल्म ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं की क्षमता को खूबसूरती से पकड़ती है। फिल्म की शूटिंग उत्तरकाशी क्षेत्र के खूबसूरत गांव रायथल में हुई है।फिल्म उत्तराखंड के ग्रामीणों के जीवन और जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें नए नवोदित अभिनेताओं और कलाकारों को पेश करने पर गर्व है जो फिल्मों की कहानी लाइन में अद्भुत ऊर्जा लाते हैं। फिल्म का संगीत असाधारण प्रतिभाशाली संगीत निर्देशक शुभ सहोता द्वारा रचित और क्यूरेट किया गया है।