उत्तराखण्डः बुजर्ग मां के साथ मारपीट करने वाले बेटे पर सख्त कार्रवाई! पुलिस ने किया तड़ीपार, हरकतों से मौहल्लेवासी भी थे परेशान
देहरादून। राजधानी देहरादून में अपनी बुजुर्ग मां को पीटने वाले आरोपित पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में डीएम के आदेश पर आरोपी बेटे को पुलिस ने तड़ीपार कर दिया है। दरअसल जनसुनवाई में सामने आया कि दिव्य कांत लखेड़ा निवासी लेन ऋषि विहार, माजरी माफी, देहरादून द्वारा अपनी बुजुर्ग मां के साथ लगातार मारपीट की जाती थी। भय और उत्पीड़न से त्रस्त होकर बुजुर्ग मां को अपना ही घर छोड़ना पड़ा, इतना ही नहीं आरोपी ने मोहल्ले की महिलाओं पर भी अभद्र टिप्पणियां की, जिससे क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बना हुआ था। शिकायतों में यह भी सामने आया कि आरोपी ने असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर अपने घर को नशे का अड्डा बनाया हुआ था, जिससे क्षेत्र में अपराध और अव्यवस्था को बढ़ावा मिल रहा था। परेशान होकर मोहल्लेवासियों ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की गुहार लगाई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही 14 अक्टूबर 2025 को नोटिस जारी करते हुए गुंडा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3(3) के अंतर्गत दिव्य कांत लखेड़ा को गुंडा घोषित किया। आरोपी को 6 माह की अवधि के लिए देहरादून जिले की सीमा से बाहर रहने का निर्देश दिया था। आदेश के मुताबिक इस अवधि में आरोपी बिना पूर्व अनुमति जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेगा। साथ ही उसे जिले से बाहर अपने निवास की पूरी डीटेल जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय और थाना नेहरू कॉलोनी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा। आदेश के उल्लंघन की स्थिति में आरोपी को 6 महीने से 3 साल तक के कठोर कारावास और जुर्माने का प्रावधान है।