उत्तराखण्डः पिता के निधन की खबर सुन बेसुध हुआ बेटा! अर्थी के सामने त्याग दिए प्राण, एक साथ दो-दो अर्थियां उठते ही रो पड़ा पूरा गांव

Uttarakhand: Son faints upon hearing the news of his father's death! He gives up his life in front of the funeral pyre. The entire village weeps as two funeral pyres are raised simultaneously.

ऋषिकेश। उत्तराखण्ड के ऋषिकेश से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हतप्रभ कर दिया। यहां एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब पिता के वियोग में पुत्र ने अपने प्राण त्याग दिए। दरअसल, ऋषिकेश के हनुमंत पुरम में लेन नंबर 4 निवासी 84 वर्षीय वेद प्रकाश कपूर का स्वास्थ्य पिछले एक माह से खराब चल रहा था। वो एम्स ऋषिकेश में भर्ती थे। बुधवार को उनकी इलाज के दौरान ही मृत्यु हो गई। जिसके बाद परिजन उनके शव को घर ले आए। पिता की मौत की खबर सुनकर पुत्र 45 वर्षीय सचिन कपूर को बड़ा धक्का लगा। पिता का शव जैसे ही घर लाया गया, सचिन अचानक नीचे गिर पड़ा। देखते ही देखते उन्होंने भी प्राण त्याग दिए। बताया जा रहा है पिछले 1 महीने से वह एम्स ऋषिकेश में अपने पिता का इलाज करवाते हुए उनकी भरपूर सेवा कर रहे थे। अपने पिता की मृत्यु वह बर्दाश्त नहीं कर सके और घर पर पिता के शव के पास गिर गए, जिसके बाद उनकी भी मृत्यु हो गई। इधर जैसे ही पिता-पुत्र की एक साथ अर्थियां उठीं तो पूरा क्षेत्र गमगीन हो उठा। बता दें कि वेद प्रकाश कपूर अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उधर सचिन कपूर का एक पुत्र है।