उत्तराखण्डः विवादों में गायिका प्रियंका महर! नए गाने में उर्गम घाटी के बारे में कही ऐसी बात, आ गया लीगल नोटिस! जानें क्या है वजह?
देहरादून। उत्तराखण्ड की गायिका प्रियंका महर अपने नए गाने को लेकर विवादों में घिरती नजर आ रही है। हाल ही में रिलीज हुआ उनका नया गीत ‘स्वामी जी प्लीज़’ में उर्गम घाटी को लेकर कही बात पर विवाद बढ़ता दिख रहा है। ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा गीत की कुछ पंक्तियों को आपत्तिजनक मानते हुए क्षेत्र की सामाजिक मर्यादा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। इसी आधार पर गांव की ओर से अधिवक्ता सुरभि शाह के माध्यम से प्रियंका महर को औपचारिक कानूनी नोटिस भेजा गया है। बता दें कि यह नोटिस अधिवक्ता सुरभि शाह द्वारा अपने मुवक्किल अनुप सिंह नेगी, जोकि जोशीमठ के ब्लाक प्रमुख हैं की ओर से भेजा गया है। जिसमें बताया गया है कि यह नोटिस 28 अक्टूबर 2025 को गायिका के यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए गीत ‘स्वामी जी प्लीज’ से संबंधित है। नोटिस में कहा गया है कि इस गीत में शामिल एक पंक्ति ‘उर्गम के कस्से में दगड़ियों के साथ फुल नशे में’, उर्गम घाटी और उसके परिवेश को नकारात्मक रूप में प्रस्तुत करती है, जो सामुदायिक मानहानि की श्रेणी में आता है और पूरे क्षेत्र की सामाजिक प्रतिष्ठा को प्रभावित करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उर्गम घाटी न सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जानी जाती है, बल्कि धार्मिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। यहां पंच बद्री में शामिल ध्यान बद्री तथा पंच केदार में सम्मिलित भगवान कल्पेश्वर के पवित्र मंदिर स्थित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे पवित्र स्थल वाले क्षेत्र को नशे से जोड़कर दिखाना अस्वीकार्य है। उनका दावा है कि गीत की इन पंक्तियों से न केवल स्थानीय आबादी की भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि देवस्थल की गरिमा और सांस्कृतिक पहचान को भी क्षति पहुंची है।
