काशीपुर किसान आत्महत्या केसः पुलिस महकमे में बड़ा एक्शन! थानाध्यक्ष कुंदन रौतेला व उपनिरीक्षक प्रकाश बिष्ट निलंबित, पूरी पैगा चौकी लाइन हाजिर

Kashipur farmer suicide case: Major police action! Station House Officer Kundan Rautla and Sub-Inspector Prakash Bisht suspended, the entire Paigha outpost line present.

रुद्रपुर। काशीपुर निवासी किसान सुखवंत सिंह की मौत के बाद लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। देर रात उनका शव हल्द्वानी से काशीपुर लाया गया। मामले को लेकर परिजनों द्वारा तीन मांगे उठाई गई हैं और मांगे न मानने पर आज ही उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर किसान की आत्महत्या के मामले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष आईटीआई कुंदन सिंह रौतेला व उपनिरीक्षक प्रकाश बिष्ट को निलंबित कर दिया है। वहीं पैगा चौकी के प्रभारी सहित पूरी चौकी को लाइन हाजिर किया गया है। बता दें कि काशीपुर निवासी किसान सुखवंत सिंह ने हल्द्वानी में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले उन्होंने फेसबुक पर लाइव आकर जहां कुछ कथित प्रॉपर्टी डीलरों पर आरोप लगाए वहीं ऊधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसओ कुंदन सिंह रौतेला समेत तमाम पुलिसकर्मियों पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। इस घटनाक्रम के बाद शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया। देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मण्डलायुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में जांच बैठाई है। वहीं आज एसएसपी ने मामले में उपनिरीक्षक कुन्दन सिंह रौतेला, उपनिरीक्षक प्रकाश बिष्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसी के साथ पूरी पैगा चौकी को भी लाइन हाजिर किया गया है। इस दौरान उपनिरीक्षक/चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार, अ.उ.नि. सोमवीर सिंह, भूपेन्द्र सिंह, दिनेश तिवारी, शेखर बनकोटी, सुरेश चन्द्र, योगेश चौधरी, राजेन्द्र गिरी, दीपक प्रसाद, संजय कुमार को लाइन हाजिर किया गया है।