ऊधम सिंह नगरः दबंगों के हौंसले बुलंद! युवक को बुरी तरह पीटा, दिनेशपुर थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला

Udham Singh Nagar: Bullies are emboldened! A young man was severely beaten; Dineshpur police station registered a case.

दिनेशपुर। ऊधम सिंह नगर जनपद के गदरपुर क्षेत्र में मारपीट का मामला सामने आया है, यहां कुछ लोगों पर एक युवक के साथ बुरी तरह मारपीट करने का आरोप लगा है। मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। दिनेशपुर के आनंदखेड़ा नंबर 2 निवासी सरबजीत सिंह ने थाने में तहरीर सौंपते हुए बताया कि उनका पुत्र अर्शदीप सिहं विगत 6 जनवरी को गदरपुर में नगर कीर्तन में शामिल होने गया था। जहां रवताज औलख ने अपनी बोलेरो कैम्पर गाड़ी से अर्शदीप की गाड़ी में टक्कर मार दी थी, जिसके चलते दोनों के बीच विवाद हो गया। उस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद विगत 10 जनवरी को अर्शदीप सिहं अपने भाई आकाशदीप सिंह के साथ करतार हवेली धौलपुर में खाना खाने के लिये गया था। जैसे ही उनकी गाड़ी करतार हवेली पहुंची तो उनकी थार गाडी के शीशे पर पत्थर मारा गया, जब अर्शदीप सिहं गाडी से उतरा तो एक बोलेरो कैम्पर गाडी के चालक ने अर्शदीप सिहं को जान से मारने की नीयत से गाडी से हमला कर दिया, जिससे वह गिर गया।

तभी वहां पहले से घात लगाये बैठे बख्शीश सेतिया, तरन चीमा, रवताज औलख, शोबिन बत्रा पुत्र गगन बत्रा निवासी गदरपुर, देवांश गुम्बर पुत्र मनोज गुम्बर निवासी वार्ड नं- 6 आवास विकास गदरपुर, अनमोल रल्हन पुत्र हरीश रल्हन निवासी वार्ड नं-6 आवास विकास गदरपुर ने 7-8 अन्य अज्ञात साथियों के साथ अर्शदीप पर हमला बोल दिया। आरोप है कि बदमाशों ने अर्शदीप पर लाठी-डण्डों, कृपाण और गंडासे से हमला किया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। इसके बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। बताया कि बाद में आकाशदीप अपने भाई अर्शदीप को लेकर पुलिस चौकी महतोष पहुंचा, जहां से पुलिस ने अर्शदीप को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल गदरपुर भेज दिया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद अर्शदीप को जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर किया गया। यहां से उच्च स्तरीय इलाज के लिए उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। बताया कि अर्शदीप को आयी चोटों के कारण अभी तक उसकी हालत चिन्ताजनक बनी हुयी है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।