उत्तराखण्डः शिक्षा विभाग में तैनात अधिकारी की शर्मनाक करतूत! महिला कर्मचारी से अश्लील बातें करने का लगा आरोप, हंगामे का वीडियो वायरल

Uttarakhand: Shameful act by an officer posted in the Education Department! Accused of making obscene remarks to a female employee, video of the uproar goes viral.

टिहरी गढ़वाल। उत्तराखण्ड के टिहरी गढ़वाल में शिक्षा विभाग से जुड़े एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगे हैं। इसको लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो टिहरी जिले के जाखनीधार ब्लॉक से जुड़ा बताया जा रहा है। हांलाकि आवाज इंडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शिक्षा विभाग से जुड़े एक अधिकारी पर महिला कर्मचारी और महिला शिक्षकों के साथ बदतमीजी करने और बात न मानने पर वेतन रोकने जैसी धमकियां देने के गंभीर आरोप लगे हैं। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में भी हलचल मची हुई है। वीडियो में अधिकारी के व्यवहार को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। हालांकि अभी तक वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन और शिक्षा विभाग को इस मामले में तत्काल निष्पक्ष और समयबद्ध जांच करानी चाहिए। मांग की जा रही है कि संबंधित महिला कर्मचारियों और शिक्षिकाओं के बयान सुरक्षित और भरोसेमंद माहौल में दर्ज किए जाएं, वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जाए और पूरे घटनाक्रम की गहराई से पड़ताल हो। यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहि, ताकि भविष्य में इस तरह के कृत्यों पर पूरी तरह रोक लग सके।