Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः हरिद्वार में सनसनीखेज वारदात! रिटायर्ड एयरफोर्स जवान की गोली मारकर हत्या, लिफ्ट लेकर गाड़ी में बैठा बदमाश और चला दी गोली

Uttarakhand: Sensational incident in Haridwar! Retired Air Force soldier shot dead; miscreant hitched a ride in car and fired a shot.

हरिद्वार। उत्तराखण्ड के हरिद्वार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड एयरफोर्स जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है 62 वर्षीय भगवान सिंह जमालपुर की जेवीजी कॉलोनी में रहते थे। देर रात वो शादी समारोह में जा रहे थे। वारदात के वक्त कार में उनका बेटा भी साथ में मौजूद था। हत्या की वारदात के बाद सनसनी मची है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक 29 नवंबर की रात भगवान सिंह और उनका 22 वर्षीय बेटा यशपाल रोशनाबाद किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी ज्वालापुर के पास जटवाड़ा पुल पर उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति को लिफ्ट देने के लिए कार रोक दी। कार में जगह थी, इसलिए अज्ञात शख्स को कार में बैठा लिया। थोड़ी दूर चलने के बाद कार में पीछे की तरफ बैठे बदमाश ने भगवान सिंह की सिर से सटाकर गोली चला दी। गोली लगते ही भगवान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली चलते ही बेटा अचानक घबरा गया और उसने कार के इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। कार रुकते ही गोली मारने वाला बदमाश दरवाजा खोलकर अंधेरे में फरार हो गया। आनन-फानन में बेटे ने तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और घायल भगवान सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में इलाज के दौरान भगवान सिंह ने दम तोड़ दिया। बेटे के बताए अनुसार फरार हुए बदमाश की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। उधर हत्या के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।