उत्तराखण्डः कल देवभूमि पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी! करोड़ों की विकास योजनाओं की देंगे सौगात, एफआरआई के 500 मीटर दायरे में जीरो जोन घोषित
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल उत्तराखण्ड के दौरे पर रहेंगे। वह राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम राजधानी देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च सेंटर के मैदान में आयोजित होगा। खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 11 बजे यहां पहुंचेंगे। इस दौरान वह लगभग 8000 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें सबसे बड़ी दो योजना जिसमें केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट और जमरानी बांध परियोजना है। प्रधानमंत्री मोदी ऊर्जा विभाग से संबंधित पर्यटन विभाग और पीडब्ल्यूडी से संबंधित कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इधर पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए दून पुलिस ने व्यवस्थाएं चाक चौबंद की हैं। इसके लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है, जिसके तहत एफआरआई के 500 मीटर के दायरे को जीरो जोन घोषित किया गया है। सामान्य वाहन उस दायरे में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। दून पुलिस के ट्रैफिक प्लान के अनुसार ट्रैफिक प्लान 9 नवंबर को सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान सभी प्रकार के भारी वाहन शहर के आंतरिक और बाहरी मार्गों पर प्रवेश नहीं कर पाएंगे। रूट डायवर्जन प्लान शाम 4 बजे तक ही लागू रहेगा।