उत्तराखण्डः उर्मिला सनावर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू! सहारनपुर पहुंची हरिद्वार पुलिस, घर पर फिर चस्पा किया नोटिस

Uttarakhand: Preparations begin for strict action against Urmila Sanawar! Haridwar police arrive in Saharanpur and post a notice at her home.

देहरादून। अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। अलग-अलग थानों में दर्ज मुकदमों में बार-बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद पुलिस के सामने पेश न होने पर हरिद्वार पुलिस की दो अलग-अलग टीमों ने सहारनपुर पहुंचकर उर्मिला के आवास पर नोटिस चस्पा किए। बताया जा रहा है कि तय समय में पेश न होने की स्थिति में गिरफ्तारी वारंट हासिल करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। पुलिस के अनुसार उर्मिला सनावर के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली और झबरेड़ा थाने में दर्ज मुकदमों में नोटिस जारी किए गए हैं। इससे पहले बहादराबाद थाने में दर्ज एक अन्य मामले में भी उसे नोटिस भेजा जा चुका है, लेकिन वह अब तक जांच में शामिल नहीं हुई। तीन बार नोटिस जारी होने के बावजूद पेश न होने को पुलिस गंभीरता से ले रही है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए राज्य स्तर की एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। बता दें कि पिछले दिनों उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड को लेकर सनसनीखेज दावे किए थे। उर्मिला ने कथित वीआईपी को लेकर नाम भी लिए, जिसके बाद प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है।