Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः बागेश्वर जिला अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत! लापरवाही का आरोप, परिजनों में आक्रोश

Uttarakhand: Pregnant woman dies at Bageshwar District Hospital! Family alleges negligence, anger mounts

बागेश्वर। बागेश्वर से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां जिला अस्पताल में बेरीनाग से रेफर होकर आई 22 वर्षीय गर्भवती कविता पाठक पत्नी नरेश पाठक की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पिथौरागढ़ जिले के संगोड़ कोटमन्या थल निवासी मृतका दो छोटे बच्चों की मां थीं और शनिवार देर रात तबीयत खराब होने पर पहले बेरीनाग अस्पताल ले जाई गईं, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि इलाज के लिए 4 हजार रुपये मांगे गए, जो मौत के बाद लौटा दिए गए। साथ ही समय पर ब्लड चढ़ाने में देरी हुई। महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. रीमा उपाध्याय ने स्पष्ट किया कि गर्भपात की दवा लेने से अत्यधिक रक्तस्राव हुआ, जिसे रोकने के हर प्रयास के बावजूद महिला को बचाया नहीं जा सका। कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।