Awaaz24x7-government

हल्द्वानी में उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, नई कार्यकारिणी का गठन

Uttarakhand Nurses Services Association's biennial convention concluded in Haldwani, new executive formed

हल्द्वानी 

 उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन (UNSA) की जनपद नैनीताल शाखा का द्विवार्षिक अधिवेशन शनिवार को हल्द्वानी में भव्य रूप से आयोजित किया गया। यह अधिवेशन संरक्षक मंजू कैड़ा एवं रंजना वालिया के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें जिलेभर से बड़ी संख्या में नर्सिंग अधिकारी एवं पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन की आगामी दो वर्षीय रूपरेखा तय करना, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए रणनीति बनाना और नर्सिंग स्टाफ से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करना रहा।

अधिवेशन के दौरान नई कार्यकारिणी का चुनाव भी संपन्न किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से जयंती रावत को अध्यक्ष, जानकी कनवाल को सचिव तथा शांति आर्या को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा तृप्ति देऊपा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रतिभा मार्टिन को उपाध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि वे नर्सिंग समुदाय के हितों की रक्षा और उनके कार्य-परिस्थितियों में सुधार के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। अधिवेशन के अंत में संगठन की मजबूती और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।