उत्तराखण्डः अब कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का वीडियो वायरल! गरमाई प्रदेश की सियासत, जानें क्यों कहा- इतिहास उठाकर देखिए?

देहरादून। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पहाड़ियों को लेकर सदन के अंदर दिए बयान और हरीश धामी के सदन के बाहर मैदानी लोगों के खिलाफ की गई टिप्पणी के बाद जमकर विरोध हुआ। वहीं अब कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का एक निकाय चुनाव के दौरान का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिससे वो जमकर ट्रोल हो रहे में। इस वीडियो में सुबोध उनियाल खुद को बिहार से आने की बात कह रहे हैं और अन्य लोगों को अन्य राज्यों से आने की बात कह रहे हैं जिस पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है। सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड का इतिहास उठाकर देख लो कोई ना कोई अन्य राज्यों से आएं हैं। लेकिन उनके बयान को अब राजनैतिक मुद्दा बनाकर वायरल किया जा रहा है। सुबोध उनियाल ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक के स्तर को देखते हुए ये फैसला लिया था कि अब उनके परिवार से राजनीति में कोई नहीं आएगा।