उत्तराखण्डः ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन! नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हल्द्वानी में 82.50 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

Uttarakhand: Mission for a Drug-Free Devbhoomi! Nainital Police achieve major success, arrest smuggler with smack worth 82.50 lakh rupees in Haldwani

हल्द्वानी। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत नैनीताल पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नशे की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से काफी मात्रा में स्मैक और नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत 82 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है। काठगोदाम कोतवाली पुलिस और बनभूलपुरा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग क्षेत्रों से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से स्मैक और नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया 6 जनवरी देर रात जिले के काठगोदाम और बनभूलपुरा कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से स्मैक, नशीले इंजेक्शन और नशीली दवा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला काठगोदाम कोतवाली क्षेत्र का है। जहां पर कोतवाली पुलिस ने देर शाम कुंवरपुर गौलापार पुलबाइपस रोड पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। तभी टीम को बाइक में एक संदिग्ध युवक आता हुआ दिखाई दिया। जब टीम ने युवक को हिरासत में लेते हुए तलाशी ली तो आरोपी से 275 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मंजीत सिंह निवासी टुकड़ी थाना नानकमत्ता उधम सिंह नगर बताया। वहीं दूसरे मामले में बनभूलपुरा कोतवाली पुलिस ने 26 नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अभिषेक आर्या निवासी कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी बताया। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि दो कोतवाली क्षेत्र में पुलिस टीमों द्वारा नशे की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।