Awaaz24x7-government

उत्तराखंड:शहादत!अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों!पंजाब के भटिंडा में तैनात गढ़वाल राइफल के जवान सूरज सिंह का कमांडो ट्रेनिंग के दौरान हुआ निधन!

Uttarakhand: Martyrdom! Garhwal Rifle jawan Suraj Singh, posted in Bhatinda, Punjab, died during commando training!

पंजाब के भटिंडा में तैनात गढ़वाल राइफल के जवान सूरज सिंह बिष्ट की कमांडो ट्रेनिंग के दौरान शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया.  मिली जानकारी के मुताबिक चमोली जिले के नारायणबगड़ के कंसोला गांव निवासी 25 वर्षीय जवान सूरज सिंह 20 गढवाल रायफल में तैनात थे । वह वर्तमान में पंजाब के भटिंडा में स्पेशल कमांडो की ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे थे। सूरज सिंह के शहीद होने की खबर शुक्रवार देर शाम को परिजनों को मिली । जवान सूरज सिंह की शहादत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छाई हुई है। शहीद के परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है।

कंशोला गांव निवासी सूरज बिष्ट 3 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था. सूरज के पिता करण सिंह वर्तमान में सूबेदार के पद पर आसाम राइफल में तैनात हैं। सूरज बिष्ट तीन भाइयों में सबसे छोटे थे, सूरज का भाई पंकज भी आर्मी में तैनात है। सूरज के शहीद होने की खबर से पूरे उत्तराखंड में शोक व्याप्त है।

मुख्यमंत्री धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,सहित तमाम नेताओ ने भी सूरज की शहादत पर शोक व्यक्त किया है।