Awaaz24x7-government

उत्तराखंड: मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने आदि कैलाश और ॐ पर्वत की यात्रा पर लगाई रोक

Uttarakhand: In view of the Meteorological Department's warning, the district administration has banned the journey to Adi Kailash and Om Parvat

Adi Kailash Yatra 2023: मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद आदि कैलाश यात्रा पर जिला प्रशासन द्वारा फिलहाल रोक दी गयी है।

मौसम विभाग और एनडीआरए की चेतावनी के अनुसार उच्च हिमालय क्षेत्रों में आने वाले कुछ दिनों तक भारी वर्षा व आंधी तूफान की संभावना है इसलिये हिमालयी क्षेत्रों में पंचाचूली / ओम पर्वत / आदि कैलाश क्षेत्रों में हिमालयी दर्शन हेतु जाने वाले पर्यटको / यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत सूचित किया जाता है कि 30 जून तक इनर लाईन परमिट की अनुमति नहीं दी जायेगी , इसके अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि स्थानीय नागरिक व पर्यटक खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा न करें क्योंकि क्षेत्र में भूस्खलन व चट्टान गिरने की भारी संभावना रहेगी। ये आदेश अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगे।

बता दें कि इस यात्रा का महत्व कैलाश मानसरोवर के समान ही माना गया है, जिसे भारत का कैलाश भी कहा जाता है।