उत्तराखण्डः कोटद्वार में खौफनाक घटना! गाय चराने जंगल गए बुजुर्ग को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला, दहशत में ग्रामीण

Uttarakhand: Horrifying incident in Kotdwar! An elderly man who had gone to graze cows in the forest was trampled to death by an elephant, leaving villagers terrified.

कोटद्वार। उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों का आतंक लगातार जारी है। ताजा घटनाक्रम पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार से सामने आया है, यहां रविवार को जंगल में गाय चराने और लकड़ी लेने गए एक व्यक्ति पर हाथी ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार शिवपुर के निकट रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र के सुखरो नंबर-2 में सड़क से लगभग ढाई किलोमीटर अंदर जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान 75 वर्षीय शिवपुर निवासी बृजमोहन सिंह के रूप में हुई। कोटद्वार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि बृजमोहन सिंह रविवार को अपने साथी हेमेंद्र सिंह कंडारी के साथ जंगल में लकड़ी लेने और गाय चराने गए थे। इसी दौरान अचानक हाथी ने उन पर हमला कर दिया और पटक-पटक कर मार डाला। घटना के बाद वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु बेस हॉस्पिटल कोटद्वार पहुंचाया। क्षेत्र में हाथियों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग द्वारा लोगों से जंगल क्षेत्र में सावधानी बरतने की अपील की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनाओं के बावजूद न तो सरकार और न ही वन विभाग की ओर से जनता की सुरक्षा के लिए कोई ठोस नीति दिखाई दे रही है। यदि हालात ऐसे ही रहे, तो वह दिन दूर नहीं जब पहाड़ के गांव खाली हो जाएंगे और पलायन रोकने के लिए बने आयोग भी निष्क्रिय साबित होंगे।