उत्तराखण्डः 20-25 हजार में मिलती हैं लड़कियां...! कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति का विवादित बयान, वायरल वीडियो ने गरमाई सियासत! मांगनी पड़ी माफी

Uttarakhand: Girls are available for 20,000-25,000 rupees! Cabinet Minister Rekha Arya's husband's controversial statement, viral video sparks political heat! He had to apologize.

देहरादून। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू अपने एक बयान को लेकर खासे विवादों में घिर गए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो लड़कियों को लेकर विवादित टिप्पणी करते दिख रहे हैं। हांलाकि वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने मामले में अपनी सफाई दी और माफी मांगी है। यह वीडियो बीती 23 दिसंबर के दिन एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है। दरअसल गिरधारी लाल साहू अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में एक कार्यक्रम में गए थे। वहीं पर कुछ युवाओं से बात करते समय गिरधारी लाल साहू ने पूछा कि अब तक उनकी शादी नहीं हुई क्या? वो आगे कहते हैं कि इतनी उम्र में तो हमारे तीन-चार बच्चे हो जाते। गिरधारी लाल साहू ने फिर बिहार राज्य का नाम लेते हुए कहा कि तुम लोग वहां चले जाओ। वहां से 20 से 25 हजार रुपए में शादी के लिए युवतियां मिल जाती हैं। उनका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर बीजेपी और गिरधारी लाल साहू को ट्रोल किया जाने लगा है। हालांकि अब अपने इस बयान पर गिरधारी लाल साहू ने सफाई देते हुए माफी मांगी है। गिरधारी लाल साहू ने अपनी सफाई में बताया कि वो धौलागढ़ क्षेत्र में एक कार्यक्रम में गए थे। वहीं पर उन्होंने अपने मित्र की शादी के विषय में चर्चा की थी। मेरे उस संबोधन को विरोधियों और कांग्रेस के नेताओं ने तोड़-मरोड़कर मीडिया में पेश किया है, जो गलत और निराधार है। जहां तक बेटियों के बारे में बात है। मैं हर साल बरेली में होने वाली रामलीला में 101 बेटियों की शादी करता हूं। जो भी मेरी श्रद्धा होती है, उसका मैं सहयोग करता हूं। विरोधी सिर्फ मेरे संबोधन को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं, ताकि जनता से उन्हें कोई लाभ मिले, लेकिन जनता उन्हें कोई लाभ नहीं देगी। फिर भी मेरी बात किसी को गलत लगी और उससे ठेस पहुंची हो तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।

गरमाई सियासत, कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
वायरल वीडियो को लेकर अब प्रदेश की सियासत भी गरमाती हुई नजर आ रही है। इस मामले में कांग्रेस ने भाजपा और गिरधारी लाल साहू को घेरना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड कांग्रेस के महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि गिरधारी लाल साहू का यह बनाय न केवल घोर निंदनीय और शर्मनाक है, बल्कि यह पूरे देश की महिलाओं और बच्चियों की गरिमा पर सीधा हमला है। महिलाओं को इस प्रकार वस्तु की तरह प्रस्तुत करना मानव तस्करी, बाल विवाह और महिला शोषण जैसी जघन्य सामाजिक बुराइयों को बढ़ावा देने वाली मानसिकता को उजागर करता है।