उत्तराखण्डः आधी रात में आग का तांड़व! उत्तरकाशी के खन्ना गांव में दो मकान जलकर स्वाह, लाखों का नुकसान

Uttarakhand: Fire wreaks havoc in the middle of the night! Two houses in Khanna village, Uttarkashi, are destroyed, causing damage worth lakhs.

उत्तरकाशी। मोरी विकासखंड के फतेह पर्वत पट्टी अंतर्गत खन्ना गांव में मंगलवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब दो आवासीय मकानों में भीषण आग धधक गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि ग्रामीणों ने समय रहते आग पर काबू पाकर अन्य मकानों में फैलने से रोक दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात खन्ना गांव के चुंगी डांडा तोक में नंदू लाल के मकान में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही समय में आग पड़ोसी बीरेंद्र सिंह के मकान तक पहुंच गयी। और आग से घर में रखा राशन, किमती सामान, नकदी और कपड़े जल कर स्वाह हो गए। गनीमत रही ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास कर गांव में फैलने से रोक दिया, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। ग्रामीणों ने अग्निपिड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर ये भी सामने आया कि फतेह पर्वत पट्टी क्षेत्र में दूर संचार की व्यवस्था नहीं है। इसलिए ग्रामीण घटना के समय प्रशासन को घटना से अवगत नहीं करा पाए। काफी देर मशक्कत के बाद प्रशासन को घटना की सूचना दी गई, जिस पर मोरी से राजस्व और पुलिस टीम मौके लिए रवाना हुई। तहसीलदार मोरी सरदार सिंह चौहान ने बताया कि नुकसान का आकलन करने के बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।