उत्तराखण्डः रुड़की पहुंचे फिल्म अभिनेता ऋषभ चौहान! गंगा आरती कर लिया आशीर्वाद, एक झलक पाने को आतुर दिखे प्रशंसक

Uttarakhand: Film actor Rishabh Chauhan reached Roorkee! Ganga Aarti was blessed, fans were eager to get a glimpse

रुड़की। बॉलीवुड अभिनेता ऋषभ चौहान आज रूड़की पहुंचे। इस दौरान ऋषभ की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की खासी भीड़ देखने को मिली। ऋषभ ने सिविल लाइन्स स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में महादेव की पूजा अर्चना करने के बाद गंगा घाट पर 11 हजार दिए जलाकर गंगा आरती में शामिल हुए। इस दौरान ऋषभ अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर भी खासे उत्साहित नजर आए। बता दें कि रूड़की निवासी बॉलीवुड अभिनेता ऋषभ चौहान लंबे समय के बाद रुड़की पहुंचे। ऋषभ चौहान की 2019 में मरने भी दो यारों नाम से फ़िल्म आ चुकी है जिसमें उन्होंने कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह के साथ अभिनय किया था जिसे लोगों ने बहुत पसंद भी किया था। वहीं रूडकी पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता ऋषभ चौहान ने बताया कि वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट की सफलता को लेकर खासे उत्साहित हैं जिसको लेकर वह आज रूड़की पहुंचे हैं। उन्होंने महादेव का आशीर्वाद लिया और माँ गंगा की आरती करने का सौभाग्य भी उन्हें मिला है। उन्होंने बताया कि उनका ड्रीम प्रोजेक्ट शुरू होने वाला है जिसको लेकर उन्हें विदेश भी जाना होगा जिसके बारे में वह ज्यादा तो नही बता सकते लेकिन पूरा होने के बाद वह एक बार फिर रूड़की आकर मां गंगा का आशीर्वाद लेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि रुड़की के लोगों ने हमेशा उन्हें प्यार व आशीर्वाद दिया है जिसके लिए वह सभी के आभारी हैं। वहीं ऋषभ के पिता अशोक चौहान और माता माला चौहान ने भी कहा कि ऋषभ ने आज अपनी मेहनत के बलबूते अपनी मंजिल हासिल की है जिसको लेकर वह खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं।