उत्तराखण्डः ‘बाबा’ नाम को लेकर कोटद्वार में विवाद! देहरादून से पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का जबरदस्त हंगामा, लगा लंबा जाम

Uttarakhand: Controversy erupts in Kotdwar over the name "Baba"! Bajrang Dal workers from Dehradun create a huge ruckus, causing a long traffic jam.

कोटद्वार। उत्तराखण्ड के कोटद्वार में एक दुकान पर ‘बाबा’ नाम को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में हुई मारपीट प्रकरण को लेकर हिन्दूवादी संगठनों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। आज शनिवार को देहरादून से आए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार में जमकर नारेबाजी की। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह लोगों को समझाकर थाने की ओर ले गए। इससे पहले करीब 20 मिनट तक पटेल मार्ग पर जाम लगा रहा। बता दें कि हाल ही में पटेल मार्ग स्थित कपड़े की दुकान का नाम बाबा रखने का कुछ लोगों ने विरोध जताया था। उस दौरान वहां कुछ लोगों ने बीच में आकर दुकानदार का समर्थन किया। देखते ही देखते हंगामा हो गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। मामला तूल पकड़ता देख दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार हाल ही में बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता पटेल मार्ग स्थित एक दुकान पर पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं का कहना था कि उन्होंने दुकान का नाम बाबा के नाम पर रखने को लेकर पूर्व में आपत्ति जताई थी। जिस पर उन्होंने दुकान शिफ्ट होने पर नाम बदलने का आश्वासन दिया था, लेकिन दुकान शिफ्ट होने के बाद भी दुकान का नाम नहीं बदला गया है। वीडियो में कार्यकर्ता यह भी कह रहे हैं कि कोटद्वार में बाबा नाम केवल सिद्धबली बाबा का है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति स्वयं का नाम मोहम्मद दीपक बताते हुए मौके पर पहुंचता है। उसका कहना है कि दुकान 30 साल पुरानी हैए इसलिए इस मामले में नेतागिरी न दिखाएं। आरोप है कि मोहम्मद दीपक नाम के इस व्यक्ति ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। इसी के विरोध में आज देहरादून से आए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार में जमकर नारेबाजी की।